समय पर हर वर्ष परीक्षा कराना, त्रुटि रहित परीक्षा कराना, परीक्षा में गडबड़ी पर कार्रवाई होना, गड़बड़ी होने पर 3 माह के अंदर पुनः परीक्षा कराना, इन सब का एक साथ कानून बनना चाहिए- अंबा प्रसाद
रांची । झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे कार्य दिवस के दिन बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने जेएसएससी पेपर लीक मामले को उठाते हुए समय पर हर वर्ष परीक्षा कराना, त्रुटि रहित परीक्षा कराना, परीक्षा में गडबड़ी पर कार्रवाई होना, गड़बड़ी होने पर 3 माह के अंदर पुनः परीक्षा कराना, इन सब का एक साथ कानून बनाने की मांग सदन में की।
विधायक ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जेएसएससी पेपर लीक मामला राज्य का बहुत गंभीर मामला है। राज्य सरकार पेपर लीक के विरुद्ध कठोर कानून ला चुकी है। इस मामले में सरकार ने तुरंत एस आई टी गठित करके लोगों को चिन्हित और गिरफ्तार भी किया,परंतु इतना काफ़ी नहीं है। जब तक हम परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए दुबारा जल्द परीक्षा कराकर उनका भविष्य सुरक्षित नहीं करते तब तक युवाओं के लिए न्याय पूर्ण नहीं होगा।
विधायक ने मामले की गंभीरता पर कहा कि एक तरफ जहां दोषी को सजा का कानून बना है, वहीँ कभी भी कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी होने पर संबंधित विभाग या आयोग के द्वारा अनिवार्य रूप से 3 माह के अंदर पुनः परीक्षा कराने का कानून सरकार लाये।
झारखंड में रोजगार को लेकर पिछले सरकार की विसंगतियों को सरकार के विभागों ने लगातार ठीक किया और कई नियुक्तियों को शुरू किया गया। समय पर हर वर्ष परीक्षा कराना, त्रुटि रहित परीक्षा कराना, परीक्षा में गडबड़ी पर कार्रवाई होना, गड़बड़ी होने पर 3 माह के अंदर पुनः परीक्षा कराना, इन सब का एक साथ कानून बनना चाहिए, ताकि विभाग और आयोग को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो और झारखंड के युवाओं को उम्र रहते रोजगार मिल सके।