विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा पर होंगे विविध सांस्कृतिक व स्वच्छता आयोजन
चतरा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 5 जून 2025 को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर जिलेभर में जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
डीसी ने निर्देश दिया कि निरंजना नदी के उद्गम स्थल सिमरिया प्रखंड से लेकर लावालौंग, चतरा एवं हंटरगंज प्रखंडों तक, जहां-जहां से यह नदी प्रवाहित होती है, वहां विस्तृत स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जाए। इसके अतिरिक्त, अन्य प्रखंडों में स्थित स्थानीय नदियों एवं जलाशयों के किनारे भी जनहित में ऐसे ही कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर श्रमदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, गंगा चौपाल, नुक्कड़ नाटक, गंगा स्वच्छता संकल्प, भजन, गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई है। डीसी कीर्तिश्री ने आमजन से अपील की कि वे 5 जून को आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और इसे जन आंदोलन का रूप दें।
बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की संचार एवं सामाजिक विकास प्रबंधक अंजना भारती, जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।