मांस-मदिरा बेचने वालों पर पुलिस का चला डंडा रातो-रात हटवाया दर्जनों दुकान

मछली दुकान के आड़ में खुलेआम सज रही थी शराब की महफिल, चखना के साथ परोसें जा रहे थे मांस-मदिरा

चतरा : खबर प्रकाशित किये जाने के बाद सदर थाना पुलिस नशे के क्रय-विक्रय स्थल चिह्नित कर कारवाई मे जुटी हुई है। इस दिशा में जैसे-जैसे पुख्ता सूचना मिल रही है, वैसे पुलिस कार्रवाई का डंडा भी चला रही है। शराबियों, नशेड़ियों और अय्याशों के लिए सेफ जोन बन चुका शहर से सट्टा कुल्लू मोड अब पूरी तरह सुरक्षित जोन के रूप में तब्दील हो चुका है। मछली दुकान के आड़ में चखना के साथ शराब व मांस खुलेआम बेचे जाने की खबर प्रकाशित किये जाने के बाद सदर थाना पुलिस हरकत में आकर रातो-रात दर्जनों अवैध निर्मित दुकान हटवाया । थाना प्रभारी नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने ईलाके मैं अवैध रूप से संचालित करीब एक दर्जन दुकानों को मौके से हटवा दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने अपनी मौजूदगी में सड़क को अतिक्रमण कर मछली कारोबारियों और शराब माफियाओं के द्वारा लगाए गए दुकानों के अस्थायी शेड और चुल्हों को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। साथ ही किसी भी परिस्थिति में कुल्लू मोड और आसपास के ईलाके में अवैध तरीके से मछली कटिंग और फ्राई करने पर रोक लगा दिया है। निर्देशों का अवहेलना करने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। सदर थाना पुलिस के इस कार्रवाई से आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

दरअसल चतरा-हजारीबाग और चतरा-चौपारण मुख्यपथ पर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुल्लू मोड सड़क किनारे अचानक से मछली हब के रूप में स्थापित हो गया था। जहां चतरा और बंगाल के चंद मछली व्यापारियों के द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर अवैध रूप से अस्थाई दुकान बनाकर मछली बिक्री किया जा रहा था। लेकिन देखते ही देखते मछली बिक्री को लेकर स्थापित किए गए अवैध दुकानों के आड़ में शाम ढलते ही शराब की महफिल सजने लगी थी। मछली दुकानों में दुकानदार चंद रुपये के लालच में कटिंग के साथ फिश फ्राई भी कर शराबियों के बीच चखना के रूप में आपूर्ति करने लगे थे। जिसके कारण कुल्लू मोड और आसपास के जंगल-झाड़ियां में अवैध शराब की मंडी सज रही थी। इतना ही नहीं यहां शराब के साथ शबाब की भी आपूर्ति पास के झाड़ियां में होने की सूचना लगातार लोग पुलिस को दे रहे थे। मछली दुकानदारों पर आरोप था कि वह पहले मछली बेचते हैं, फिर वही फिश फ्राई कर शराबियों को दे देते हैं। शराबी फिश फ्राई लेकर दुकान के पीछे झाड़ियों में जाकर नाजायज मजमा सजाते हुए पहले शराब का सेवन करते हैं फिर वहां देह व्यापार की भी महफिल सजती है। जिसके कारण कुल्लू मोड़ से होकर गुजरने वाले आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही साथ भीड़ के कारण मौके पर सड़क दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती थी। कई बार मौके पर शराब का सेवन करने वाले शराबियों ने यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना को भी अंजाम दिया था। बहरहाल कुल्लू मोड को शराबियों और अय्याशों के चंगुल से मुक्त कराने के सदर थाना पुलिस की कार्रवाई के बाद लोग विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद अदा कर रहे हैं। यात्रियों ने कहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से ईलाके में किसी अप्रिय घटना की संभावनाओं को टाल दिया है। अब लोग आराम से रात में भी इस सड़क पर निर्भीकता से यात्रा कर सकते हैं।

स्टेडियम के समीप बना है वेडिंग जोन, नगर परिषद उपलब्ध करा रही दुकानें

गौरतलब है कि नगर परिषद के द्वारा मछली बिक्री और सब्जी मंडी के रूप में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के मुख्य द्वार पर वेडिंग जोन की स्थापना की गई है। जहां सरकारी दर पर व्यवसाईयों को दुकान संचालन करने हेतु दुकान आवंटित किए जा रहे हैं। बावजूद चंद लोगों के द्वारा नगर परिषद के अस्थाई मंडी का उपयोग न कर सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान संचालित किये जा रहे हैं। जिससे न सिर्फ शांति और सुरक्षा की समस्या उत्पन्न हो रही है बल्कि सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों ने आम व्यवसाईयों से जवाहर नेहरू स्टेडियम के समीप बनाए गए अस्थाई वेडिंग जोन में दुकानें आवंटित कराते हुए नियम संगत दुकाने संचालित करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *