टेंडर हार्ट स्कूल में पहली कक्षा के बच्चों का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

राष्ट्रीय शान

रांची । टेंडर हार्ट स्कूल में पहली कक्षा का वार्षिकोत्सव “किलकारी” 16 दिसंबर यानी शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभागार “रंगायन” में आयोजित कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन एवं रेडियो खांची के डायरेक्टर डॉ बी पी सिन्हा एवं टेंडर हार्ट के चैयरमैन सुधीर तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। हैलोवीन थीम पर आयोजित कार्यक्रम में पहली कक्षा के नन्हे-नन्हे बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियों से सभी अतिथियों एवं दर्शकों से खूब तालिया बटोरीं। दैत्य, दानव एवं भगवान आदि जैसे अनेकों कैरेक्टर्स के भेषभूषा में बच्चों की अविश्वसनीय प्रतिभा एवं कला ने उपस्थित सभी अभिवावक एवं विद्यार्थियों को अंत तक समा बांधे रखा जिसमें सभी लोग खुशी से झूमते नजर आए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी.पी सिन्हा ने सभी बच्चों से रूबरू होकर कहा कि टेंडर हार्ट आकर बच्चों से मिलना उनके लिए दुबारा बचपन जीने जैसा है। सभी बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रफुल्लित होकर डॉ सिन्हा ने बच्चों को रेडियो खांची आकर अपनी प्रतिभा को उड़ान देने के लिए आमंत्रित किया। टेंडर हार्ट के चैयरमैन सुधीर तिवारी ने उपस्थित सभी अभिवावकों एवं विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाते हुए सभी को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए विद्यालय में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विद्यालय की उप प्राचार्या मेजर रश्मि प्रकाश ने टेंडर हार्ट का वार्षिक रिपोर्ट पेश किया एवं उपस्थित अभिवावकों को विगत वर्षों की सभी उपलब्धियों एवं भविष्य के रोडमैप से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में वाईस चेयरमैन वेदान्त तिवारी ने सभी बच्चों, अभिवावकों एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को शानदार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया एवं वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे मोहन्ती एवं उप प्राचार्या(जूनियर) कविता किरण झा समेत सैकड़ों अभिवावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *