मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के साथ राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता तीन दिवसीय ईटखोरी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

इटखोरी का यह आयोजन न सिर्फ जिला, बल्कि पूरे राज्य की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है : उपायुक्त अबु इमरान

रांची । सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन तथा श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता एक दिवसीय दौरे पर कल चतरा जिले के ईटखोरी प्रखण्ड स्थित मां भद्रकाली मन्दिर पहुंचेंगे । भद्रकाली मन्दिर पहुंच पूजा अर्चना करने के पश्चात ईटखोरी मे 19 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व श्रम मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोगता दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से करेंगे । राजकीय इटखोरी महोत्सव और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई है । इस बार महोत्सव मे​ स्वच्छता का विशेष ख्याल ​किया जा रहा है ​। भद्रकाली मंदिर प्रबंधन कमिटी ने दुकानदारो से अपील किया है,कि वे प्लास्टिक के थैले का उपयोग नही करे एवं दूकान के आस-पास गन्दगी नही फैलाये । जैन,बौद्ध और सनातन तीन धर्मो के संगम स्थली माँ भद्रकाली मंदिर परिस​र ​मे होने वाले इटखोरी महोत्सव ​मे देश के कई नामचीन कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करेंगे ​।​ ​कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिये ​आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है ।​ महोत्सव मे बड़े कलाकार के रूप मे सिंगर अल्ताफ राजा व बिनोद राठौर महिला कलाकार अक्षरा सिंह , पूजा चटर्जी व शालनी दुबे सहित झारखंडी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगा ।

तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव का सफल आयोजन को लेकर पिछले एक सप्ताह से उपायुक्त अबु ईमरान तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर लगातार जायजा लिया और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । उपायुक्त अबु ईमरान ने कहा कि महोत्सव को शान्ति व सफल सम्मन यह तभी संभव है, जब अधिकारी पूरी तत्परता और निष्ठा से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे । इटखोरी का यह आयोजन न सिर्फ जिला, बल्कि पूरे राज्य की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है । इसलिये सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की तैयारियां की गई है । उपायुक्त ने मुख्य रूप से स्वच्छता, बिजली एवं परिवहन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता बताई । उन्होंने कहा कि वाहनो की पार्किंग के लिये पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया गया है । बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को 24 घंटे निर्बाध बिजली देने और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी को पानी व अतिरिक्त चलंत शौचालय की व्यवस्था का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *