हवन,महाआरती के साथ किया गया महाप्रसाद का वितरण,कारसेवकों को किया गया सम्मानित

प्रखंड प्रशासन का रहा चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिनभर गस्त करती रही पुलिस

राष्ट्रीय शान

कान्हाचट्टी/चतरा । अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। ऐसा ही माहौल कान्हाचट्टी प्रखंड में भी देखने को मिला । यहां लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र के सभी मुख्य चौक चौराहों पर राम धुन गुंजयमान रहा । वहीं सायल बगीचा से लेकर कान्हाचट्टी बाहर राजपुर बाजार भगवान राम के झंडों से पटा हुआ है। गरीब हो या अमीर, बच्चा हो या बूढ़ा सभी जय श्री राम के नारे लगाते दिखे । प्रखंड मुख्यालय स्थित सीता राम सायल बगीचा को अयोध्या की तरह सजाया गया है, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और बजरंग दल सहित तमाम हिंदू संगठन व सनातन धर्म प्रेमी के सैकड़ों कार्यकर्ता प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रखंड में भव्य तैयारी कर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में मनाया । सायल बगीचा में 3 दिन पूर्व से ही लोग भगवान राम की पूजा करते दिखे तो वही कीर्तन व जागरण के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूजा के उत्सव को मना रहे हैं।

आपको बता दे की राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण प्रखंड के लोगों को एलईडी के माध्यम से दिखाया गया तत्पश्चात प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद सामूहिक हवन व महा आरती किया गया उसके बाद लोगों के बीच वहां पर साथ का वितरण भी किया गया ।

राम मंदिर के लड़ाई लड़े कर सेवक जो लड़ाई में जेल तक गए थे वैसे कार सेवकों को प्रखंड के प्रतिनिधियों,थाना प्रभारी व कमेटी के सदस्यों के द्वारा स्वागत व सम्मानित किया गया।

सायल बगीचा में सोमवार शाम को संध्या महाआरती के साथ सामूहिक दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड के सैकड़ो महिलाओं व बच्चियों के द्वारा दीप जलाकर पूरा सायल बगीचा को प्रकाशमय किया गया।

प्रखंड प्रशासन की राहत चौक चौक बंद व्यवस्था

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उपद्रवियों द्वारा माहौल को खराब ना कर दिया जाए इसे लेकर के प्रखंड प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही । उपद्रवियों से निपटने के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा चौक चौबंद व्यवस्था रहा थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी खुद दल बल के साथ दिनभर गस्ती कर प्रखंड क्षेत्र का जायजा लेते रहे। कार सेवक विनय सिन्हा ने लोगो को बताया कि आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है। भगवान राम गर्भ गृह में पधारे हैं। उन्होंने बताया कि सैकड़ों वर्ष बाद एक बार फिर से भगवान राम लौटे हैं। इसके लिए लाखो कार सेवक शहीद भी हो चुके है हम सभी का सौभाग्य है की अपने नजरो से राम लला को आते देख रहे है। एक लंबे वनवास के बाद भगवान राम के वापस आने के उपलक्ष्य में सभी अपने अपने घर में दीपावली मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *