डाकघर में राखी के विशेष लिफाफे की बिक्री और पोस्टिंग की विशेष व्यवस्था

रांची । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर, रांची डाक मंडल के अंतर्गत जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ डाक अधीक्षक,रांची मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाई को राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी गई है। ये लिफाफ़ा केवल ₹10/- की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध हैं, जो राखी को सुरक्षित और सही समय पर भेजने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हैं।

इस अवसर पर, रांची जीपीओ (मुख्य डाकघर) और रांची मंडल के विभिन्न डाकघरों में राखी के लिफाफों की पोस्टिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत, राखी भेजने वालों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उनकी राखी समय पर उनके गंतव्य तक पहुँच सके। रसभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाएं और अपने भाई-बहनों को इस रक्षाबंधन पर अपनी स्नेह भरी राखी भेजें। रांची डाक मंडल आपके इस पवित्र पर्व को सफल और यादगार बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस आशय की जानकारी उदयभान सिंह वरिष्ठ डाक अधिक्षक, रांची मंडल डाक विभाग ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *