गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने विधायक पद से दिया इस्तीफा , सियासी हलचल हुआ तेज

राष्ट्रीय शान

रांची । झारखंड में झामुमो से गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने झारखण्ड विधानसभा की सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है । इस्तीफा दिये जाने के बाद झारखण्ड का सियासी हलचल तेज हो गई है । नए साल में सरफराज अहमद का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर भी कर लिया है । सियासी गलियारों में यह संभावना जताई जा रही है कि संभवत गांडये विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ सकती हैं । झारखंड में अगर सियासी समीकरण बदलता है तो सरकार बचाने के लिए कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेगी । हालांकि इन सब चीजों को दरकिनार करते हुए । जेएमएम प्रवक्ता मनोज पाण्डेय ने कहा कि सरफराज जी ने इस्तीफा किस लिए दिया है यह तो वही बेहतर बता पाएंगे राजनीति संभावनाओं का क्षेत्र है । लेकिन जहां तक झारखंड में हमारी सरकार की बात है तो हमारी सरकार मजबूत है हम अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेंगे । इधर कांग्रेस ने भी कहा है कि भाजपा केवल इस सरकार को कैसे डिस्टर्ब करें इस पर ध्यान केंद्रित करती है । सरफराज जी ने इस्तीफा दिया है यह तो उनका निजी फैसला है । लेकिन इन सब चीजों से यह बिल्कुल नहीं साबित होता है कि झारखंड में सरकार असुरक्षित है । इधर भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा है कि सत्ता पक्ष के लिए 2024 शुभ संकेत नहीं है । यह सरकार विभिन्न मुद्दों पर उलझती रही है । अब साल की शुरुआत दिन में ही सरफराज अहमद का इस्तीफा देना इस और इशारा करता है । गांडेय विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा देने के बाद झारखण्ड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है । पक्ष विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *