नए साल की मस्ती : तमासीन जलप्रपात में सैलानियों की भारी भीड़

कान्हाचट्टी/चतरा : जिले के कानहाचट्टी प्रखंड में स्थित तमासीन जलप्रपात में इस बार पहली जनवरी को अप्रत्याशित भीड़ हुई है। जानकारों का कहना है कि नए साल के उपलक्ष्य में हर वर्ष सैलानियों की संख्या बढ़ रही हैं। कान्हाचट्टी प्रखंड का सुप्रसिद्ध तमासीन जलप्रपात में नूतन वर्ष पर जबर्दस्त भीड़ होती है। बल्कि यूं कहें कि दिसंबर माह से ही लोगों का यहां आने का क्रम शुरू हो जाता है तथा जनवरी के अंतिम माह तक पर्यटकों का आना जारी रहता है । हालांकि रात में रहने की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहर से आने वाले पर्यटक शाम ढलते ही वापस लौट जाते है ।

सैलानियों का यहां पर आने का क्रम सुबह के सात बजे से ही हो गया था। छाया कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड भी उन्हें डिगा नहीं पाया। सोमवार को पूरा दिन सैलानियों से गुलजार रहा। झारखंड व बिहार के विभिन्न जिलों से आए हजारों सैलानियों ने यहां पर पिकनिक का लुफ्त उठाया। वहीं दूसरी ओर तमासीन की वादियों में छठा निहारी और खूब मस्ती किया। सैलानी तमासीन की वादियों से रूबरू हुए और भौगोलिक स्थिति से अवगत हुए यहां की पानी के कटाव से चिकनी चट्टानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करत है । घूमने आए पर्यटकों कों बंदरों की उछल कूद एवं झरनों का विहंगम दृश्य का जबरदस्त नजारा देखने को मिला। तमासीन की हर वादियों में चूल्हे जलते दिखाई पड़े । युवकों ने डीजे साउंड पर खूब मस्ती किया। सैलानियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन एवं समिति ने सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था कर रखी थी। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो , अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार , राजपुर थाना प्रभारी भोलानाथ दास के मौनेटरिंग कर रहे थे इसके अलावे पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *