गरीब बस्ती के लोगों के बीच मिठाई बांटकर अपने को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं : थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक
रांची/गोडडा । पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने मानवता का मिशाल पेश करते हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ मिलकर साल के प्रथम दिन सोमवार को नगर क्षेत्र में घुम घुमकर गरीब बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच मिठाई बांटकर नववर्ष मनाये। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने विकास भवन के पास, रामनगर, शिवपुर शीतला नगर एवं रोहतारा के आसपास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब असहाय, बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच मिठाई बाँटकर खुशियां मनाई ओर सभी को हैप्पी न्यू इयर्स कहते हुए नववर्ष का शुभकामनाये भी दी तथा ईश्वर से उनलोगों के लिए शुभ व मंगलकामना भी किये है। थाना प्रभारी ने जिनलोगों के बीच नववर्ष की खुशियां बांटी इनमें से सभी असहाय, दैनिक मज़दूर एवं मजबूर गरीब है। मौके पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि यह गरीब बच्चे, परिवार अपने समाज के लोग हैं बड़े लोगों के साथ तो हर कोई बैठकर पिकनिक मना लेते है साथ खाना खा लेते है लेकिन इनके बीच मिठाई बांटने के बाद मुझे जो सुखद अनुभूति हुई है और होती है यह मुझे किसी भी पिकनिक स्पॉट और कई प्रकार के यात्राओ के बाद भी नहीं मिलेगी। ऐसा करके मुझे एक सुखद आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि नववर्ष हो या कोई भी पर्व-त्योहार हो मै गरीब बस्ती के लोगों को बीच अपनी खुशियां बांटकर अपने को बड़ा सौभाग्यशाली और सुखद अनुभूति महसूस करता हूं। इस अवसर पर पु.अ.नि राजेन्द्र यादव, स.अ.नि गौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।