सोच-समझ कर करें मतदान, बढ़ाएं लोकतंत्र का मान ।।
चतरा । 20 मई को अधिक मतदान करके हमें देश का जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देना है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता के संबंध में किए गए प्रयासों का असर हुआ है ।मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए इस बार यहां भारी मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान में इस बार न केवल जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंकी बल्कि महिलाओं ने भी लोगों को जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्कूली बच्चे भी सड़कों पर उतरे। यह उत्साह 20 मई को वोटों में तब्दील होकर लोकतंत्र को मजबूत करेगा और यह चतरा जिले के साथ चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए सम्मान की बात होगी।
वही दूसरी ओर सभी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत और क्षमता के मुताबिक प्रचार में लगे हुए हैं । देश- प्रदेश के बड़े-बड़े स्टार प्रचारक भी अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं कर रहे हैं, मानो उनकी सारी समस्याएं सुलझने वाली हैं । लेकिन 20 मई के बाद क्या कोई नेता, कार्यकर्ता मतदाताओं के दरवाजे पर उनका हाल पूछने जाएगा ? शायद चुनाव के बाद ऐसा उदाहरण अब तक नहीं मिला है । 20 मई को वोट देने से पहले मतदाताओं को चतरा के हक़ में एक बार युवाओं के भविष्य और देश के विकास के बारे में सोचना होगा । ये चुनाव आमतौर पर पांच साल बाद आएगा ।
चतरा लोकसभा चुनाव में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं । जनता की सेवा हर किसी की चाहत प्रतीत होता है, लेकिन क्या सिर्फ चुनाव जीतकर ही जनता की सेवा की जा सकती है? वर्तमान समय में चुनाव जीतने के लिए धन बल का पूरा उपयोग हो रहा है। मतदाताओं को लुभाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन मतदाता लोकलुभावन मुद्दों पर वोट करेंगे या अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे । यह तो 20 मई को ही पता चलेगा । चतरा में एक बात चुनाव की घोषणा से पूर्व जो सबसे ज्यादा सार्वजनिक रूप से सुनने को मिल रही थी वो ये कि अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार । लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा हथियार है। इस हथियार के जरिए हम गलत स्थितियों पर चोट कर सकते हैं। हमें अपना मताधिकार बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। हमारे पास मौका है कि ऐसे प्रतिनिधि को चुनें जो देश और क्षेत्र की स्थितियों को सुधार सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है । सभी का सहयोग जरूरी है । भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल भी पहुंच गये हैं । मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है । जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और सामान्य मतदाताओं के लिए सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता शांतिपूर्वक व निष्पक्ष होकर मतदान करें, अगर किसी व्यक्ति पर कोई मतदान करने के लिए जोर जबरदस्ती करता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।