श्रम मंत्री ने एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2024 का किया शुभारंभ

सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : सत्यानंद भोक्ता,श्रम मंत्री झारखण्ड सरकार

राष्ट्रीय शान

चतरा । राज्य के श्रम मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानन्द भोक्ता चतरा कॉलेज चतरा के समीप मंगलवार को हैलीपैड ग्राउंड में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग चतरा के द्वारा आयोजित “एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2024” का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके उपरांत मंत्री श्री भोक्त ने सांकेतिक रूप से करीब 12 युवा युवतियों को विभिन्न निजी संस्थानों का ऑफर लेटर प्रदान किया। साथ ही मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस मेले में कुल 13 अलग अलग कंपनियों की 1007 रिक्तियां है। जिसे लेकर पात्रता के अनुसार कंपनियों द्वारा युवा युवतियों का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पश्चात मंत्री श्री भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम सभी को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य के युवा युवतियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर सभी को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार पूरे राज्य में श्रम, नियोजन विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है। हमारी सरकार ने सभी निजी संस्थानों में 75% स्थानीय को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर नियम बनाई है जिसका अनुपालन कड़ाई से किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार,समाजसेवी नवलकिशोर यादव, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, रश्मि प्रकाश, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *