कान्हाचट्टी/चतरा । बुधवार को सायल बगीचा में डीलर संघ की एक बैठक हुई जिसमें प्रखंड के सभी डीलर शामिल हुए । 10 पंचायत के सभी डीलर बैठक में सर्व समिति से 1 जनवरी से देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे । हड़ताल मे शामिल होने का निर्णय लिया गया। डीलर संघ के आह्वान पर 1 जनवरी से अनाज वितरण कार्यक्रम डीलर बंद कर देंगे । उन्होंने सरकार से अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किया है। जिसकी सूचना वीडियो हुलास महतो कहांचट्टी के माध्यम से गवर्नर एवं राज्य सरकार को भेजी जा रही है । बैठक में डीलर संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव ,पिंटू दुबे ,अजीत राय ,भुवनेश्वर दागी, जय नंदन मिश्रा आदि मौजूद थे ।
एनएफएसए के तहत वितरण के कमीशन समय पर भुगतान न होने, खाद्यान्नों पर शॉटेज नहीं मिलने, व्यवस्था ऑनलाइन होने के बावजूद भंडार पंजी, बिक्री पंजी की बाध्यता रखे जाने, समय पर नेटवर्क सर्वर नहीं देने, खाद्यान्नों का सही वजन से आपूर्ति नहीं होने, अनुकंपा को भी बाधित करके रखे जाने को भी मुद्दा बनाया जायेगा ।