रांची – कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के परिवार की ओडिशा में स्थित शराब कंपनियों के कार्यालयों तथा साहू के करीबियों के आवासों पर छापेमारी कर आयकर विभाग ने 48 घंटे में 300 करोड़ से अधिक नकद बरामद किए हैं । आयकर विभाग की टीम ने बलांगीर जिले के सुदापाड़ा में छापेमारी कर नोटों से भरे 156 बैग बरामद किए, बलांगीर की एसबीआई मुख्य शाखा में इन नोटों की गिनती चल रही है । बरामद नोटों को गिनने के लिए आयकर विभाग ने नोट गिनने की तीन दर्जन मशीनें मंगवाई हैं । सूत्रों ने बताया कि मशीनें सीमित क्षमता की हैं । इसलिए गिनती धीमी गति से चल रही है । ओडिशा के पूर्व आइटी कमिश्नर शरत चंद्र दास ने कहा कि यह ओडिशा में आयकर विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हो सकती है । ओडिशा के संबलपुर, बलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में साहू तथा उनके पारिवारिक रिश्तेदारों की शराब कंपनियों व आवासों पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही इसके अलावा कोलकाता, रांची और लोहरदगा में भी आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है । धीरज साहू के कई करीबी शराब कारोबारियों के घर और प्रतिष्ठानों को भी टीम ने खंगाला । इनकम टैक्स के महानिदेशक संजय बहादुर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मौजूद रहकर आयकर विभाग के अधिकारियों के कामकाज की निगरानी कर रहे हैं।
