ओरमाँझी-गोला-जैनामोड़ एक्सप्रेस वे के साथ ही लगभग सात मीटर चौड़ा बन रहा है सर्विस रोड, ग्रामीण इसका कर सकेंगे उपयोग

◆ओरमाँझी-गोला में बनेगा अंडरपास तथा रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण भी किया जायगा।

राष्ट्रीय शान

गोला/रामगढ़ ( सुजीत सिन्हा )। ओरमाँझी से जैनामोड़ वाया गोला तक किए जा रहे निर्माण कार्य एक्सप्रेस वे (फोर लेन) के दोनों ओर सर्विस रोड का भी निर्माण कराया जा रहा है। ओरमाँझी से सटे रोड के किनारे सर्विस रोड बन रहा है जो गोला होते हुए जैनामोड़ तक फोरलेन के साथ साथ बनाया जाएगा । इस सर्विस रोड की चौड़ाई सात मीटर होगी तथा कहीं कहीं इसकी चौड़ाई 5.5 मीटर भी होगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य लगभग 15 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही सर्विस रोड निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। इस सर्विस रोड का उपयोग आसपास की ग्रामीण जनता कर सकेगी तथा बिना टोल टैक्स दिए जिन्हें ओरमाँझी से गोला या बोकारो जाना होगा वे इस पर आवागमन कर सकेंगे। हालाँकि इस रोड मे एनएच द्वारा बोकारो की ओर जा रही है वहाँ पर एक टोल टैक्स देना होगा। एक्सप्रेस वे में भी टोल प्लाजा की व्यवस्था होगी। वहीं वर्तमान में ओरमाँझी- सिकिदिरी-गोला-बोकारो रोड भी चालू रहेगा। इस तरह से एक्सप्रेस वे, पुरानी सड़क और सर्विस रोड मिलाकर तीन सड़क गतिशील रहेंगे जो सीधा राँची/बोकारो को जोड़ेगा। यह रोड रायपुर-धनबाद कॉरिडोर का हिस्सा है तथा इसके पूरा होने पर सम्पूर्ण क्षेत्र का आर्थिक स्वरूप हीं बदल जाएगा।

ओरमाँझी-गोला में बनेगा अंडरपास तथा एक आरओबी भी बनेगा

ओरमाँझी से गोला होते हुए जैनामोड़ जाने वाली सड़क में ओरमाँझी के पास एक अंडरपास बनाया जायगा, इस अंडरपास के नीचे से राँची से रामगढ़ की ओर जाने वाले वाहन जा सकेंगे तथा अंडरपास के उपर से ओरमाँझी से गोला की ओर जाने वाले वाहन जा सकेंगे। गोला में भी एक अंडरपास बनेगा तथा मुरी रोड साईड से रेलवे लाईन पर एक रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण भी किया जायगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *