विधायक मनीष जायसवाल का नायाब पहल 14 दिसंबर को 25 जोड़ों का कराएंगे सामूहिक विवाह

वर-वधू को भेंट करेंगे टोटो समेत घर बसाने के कई उपहार*

छोटी-सी शुरूआत पहली बार, कोशिश होगी शुभ कार्य में भागीदार बनें साल-दर-साल :- मनीष जायसवाल

रांची/हजारीबाग। हजारीबाग के ऊर्जावान , दयालु , मृदुभाषी व्यवहार के साथ मिट्ठी मुस्कान के साथ नरम लहजे में बात करने वाले सदर विधायक मनीष जायसवाल बतौर जनप्रतिनिधि सदैव आमजनमानस की मदद के लिए कुछ अनोखा करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इसी कड़ी में वह 14 दिसंबर 2023 को 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराएंगे। विवाह मंडप का स्थल होगा डीपीएस शंकरपुर का विशाल प्रांगण और यह भव्य आयोजन सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी जो सूर्यास्त से पूर्व संपन्न होगी । वहां न सिर्फ वर-वधू एक-दूजे का दामन थाम जिंदगी के सफर को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि सुखद दांपत्य जीवन के आरंभिक चरण में उन्हें सदर विधायक की ओर से भरपूर सहयोग भी मिलेगा। एक तो शादी का बीड़ा भी सदर विधायक ने ही उठाया है, तो उनकी गृहस्थी की शुरूआत कराने की जिम्मेवारी भी ली है। उनका उद्देश्य है कि गरीब युवा गृहस्थी में उलझकर बेरोजगारी का दंश न झेलें, बल्कि रोजगार से जुड़कर नए जीवन का आरंभ उल्लास, खुशी और सुखमय तरीके से करें। इसी परिकल्पना के तहत उन्होंने इन नवदंपतियों को उपहार में टोटो समेत गृहस्थी से जुड़े कई सामान बतौर उपहार भेंट करेंगे।

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने क्षेत्र में इस अनोखे परोपकार के इकलौते ऐसे सूत्रधार हैं, जिन्होंने न सिर्फ गरीब युवक-युवतियों को परिणय सूत्र में बांधने की पहल की, बल्कि उनके रोजी-रोजगार की व्यवस्था भी की। इस संबंध में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कहते हैं कि उन्होंने पहली बार एक छोटी-सी शुरूआत की है। उनकी कोशिश होगी कि इस शुभ कार्य में वह साल-दर-साल भागीदार बनें। उन्होंने यह भी कहा की हमारी कोशिश है की जीवन बसे भी और चले भी। समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी उन्होंने ऐसे पुनीत और मानवीय कार्यों के लिए आगे बढ़ने का अपील की है ।

#राज्यपाल समेत कई गणमान्य को निमंत्रण

विधायक मनीष जायसवाल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है। उनके अलावा अन्य कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। डीपीएस स्कूल मैदान में आयोजित होनेवाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही है। टेंट, पंडाल और मंडप बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

#दूल्हा-दुल्हन को कई सामान देने की है योजना

सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को गृहस्थी के कई सामान देने की योजना है। बेरोजगारों को टोटो भेंट करने या जो पूर्व से रोजगार से जुड़े हैं, उन्हें बाइक या फिर दुल्हन के नाम से एफडी भेंट करने के साथ सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान सहित कई उपहार भी देने की योजना है। इनमें टीवी, फ्रिज, अलमारी, कंबल, दो अटैची ट्रॉली, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, वर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, पांच पीस साड़ी और पांच पीस सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शृंगार बॉक्स, 10 पीस शर्ट और पैंट, दो चादर, कैसरोल आदि भी बतौर उपहार बेटी विदाई के वक्त बतौर उपहार दिए जाएंगे।

जनता के हर सुख-दु:ख में रहे हैं भागीदार

बतौर जनप्रतिनिधि हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल जनता के हर सुख-दु:ख में भागीदार बनकर खड़े रहना उनकी आदतों में शुमार है। कोरोना काल में इसकी बड़ी झलक देखने को मिली थी। इसके अलावा पढ़ाई, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों के विकास में सदर विधायक सदैव लोगों का सहयोग करते रहे हैं।

सदर विधायक के दोनों जुड़वा छोटे भाइयों के 25 वें शादी सालगिरह को यागदार बनाने का सौगात है यह कार्यक्रम

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के दो जुड़वा भाई प्रशांत जायसवाल उर्फ़ राजा एवं निशांत जायसवाल उर्फ़ राजू के 25 वें शादी सालगिरह को यादगार बनाने का यह कार्यक्रम सौगात भी होगा। विधायक मनीष जायसवाल के दोनों भाइयों की शादी एक ही मंडप पर 12 दिसंबर 1998 को हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में हुई थी। वर्तमान साल उनके शादी का 25 वां साल पूर्ण हो रहा है। ऐसे में इसे यागदार बनाने के लिए जायसवाल परिवार की ओर से यह पहल किया जा रहा है। जहां एक साथ 25 जोड़े का गठबंधन होगा और इस स्मृति को वे सदैव अपने साथ रखेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *