जैसे-जैसे लोकसभा और विधानसभा चुनाव सामने आ रहा है राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. विभिन्न पार्टियों के नेता लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताते दिख रहे हैं. इस बीच झारखंड सरकार में वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाने वाला है. लोहरदगा जिला परिषदन में मीडिया के सामने डॉ रामेश्वर उरांव का दर्द छलक पड़ा. लोकसभा 2019 को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पूरी तैयारी कर ली थी. लोगों का साथ भी हमको मिल रहा था, लेकिन आलाकमान से टिकट नहीं मिली थी.
