रांची/दिल्ली । पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व विधायक बड़कागांव योगेंद्र साव ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर से 24 अकबर रोड नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रभारी से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान योगेंद्र साव ने प्रभारी को बधाई दिया साथ ही झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की भी बात की गई | योगेंद्र साव द्वारा बड़कागांव विधानसभा की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया जिसमें विस्थापन आयोग का गठन करना, स्थानीय नीति, एवं आंदोलन के दौरान हुए मुकदमो का निष्पक्ष जांच करने से संबंधित बातचीत हुई | दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान पार्टी को मजबूती प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का भी विचार विमर्श हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री ने प्रभारी को गुलदस्ता भेंट कर जल्द झारखंड आने का न्योता दिया ।
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी से की मुलाकात
