लोकसभा क्षेत्र में ब्याप्त समस्याओं के मुद्दों को संसद में उठाऊंगा : कालीचरण सिंह

लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान

चतरा । लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा चतरा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। चतरा से राजनीति के क्षेत्र में सबसे बड़ा चेहरा भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह का देखा जा रहा है। चतरा लोकसभा के मुद्दों पर वह चुनाव लड़ रहे हैं। और अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों से जनसमर्थन मांग रहे हैं।

रविवार को कालीचरण सिंह ने पांकी और मनिका विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान कई पंचायत एवं गांव में जाकर उन्होंने सभाओं को संबोधित किया। आयोजित सभाओं में कालीचरण सिंह को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी और उनके पक्ष में मतदान करने हेतु संकल्प लिया।

जनसंपर्क और अपने संबोधन के दौरान भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे लाइन , बेहतर अस्पताल और उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित के साथ साथ हमारे यहां विस्थापन और पुनर्वास की समस्या का आज तक समाधान नही हो पाया है वैसे मुद्दों को संसद तक लेकर जाएंगे। आप सभी का समर्थन और सहयोग से मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूँ ।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता, समर्थक एवं आमजनों की उपस्थिति रही। सबने 20 मई को क्रम कमल छाप पर बटन दबाकर अपने माटी के लाल को चुनने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *