दुलमी प्रखंड बाजार टाँड़ मे दुलमी प्रभारी ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

एनडीए लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल की 5 लाख मतों से सुनिश्चित जीत होगी: अनिल महतो टाइगर

दुलमी(रामगढ़)। आगामी 20 मई को होने वाले हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर दुलमी बाजार टांड़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का चुनावी कार्यालय का प्रखंड प्रभारी अनिल महतो टाइगर के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर शुभ उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि हजारीबाग लोकसभा के एनडीए सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल को 5 लाख मतों से जीत हासिल कराये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें और देश को विकसित बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि मतदाताओं से डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज करें और प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिलाने का काम तथा भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा के विधानसभा दुलमी प्रभारी अनिल महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, केंद्रीय सदस्य राजनंदन महतो, दुलमी प्रमुख रेणु देवी, मुखिया रविंद्र कुमार, छात्र संघ जिला अध्यक्ष देवा महतो, दुलमी प्रभारी भाजपा दिलीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष आजसू सैलेश चौधरी, अखिलेश पिंगले, दिलीप महतो, निवर्तमान दुलमी सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव साव, जिला प्रवक्ता प्रकाश प्रभाकर, कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुरदास महतो, प्रखंड सचिव सुरेश पटेल, विनेश सिंह सहित अन्य भारी संख्या में भाजपा-आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *