चतरा । चतरा लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मिल रहे हैं। दौरे के कर्म में लातेहार जिला के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह बजरंग दल 1990 के संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय एवं भाजपा नेत्री कल्याणी देवी के आवास पहुंचे । जहां त्रिभुवन पांडे सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कालीचरण सिंह को अंग वस्त्र ओढा कर व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा विजय का आशीर्वाद दिये। प्रेस प्रतिनिधि से खास बातचीत के दौरान श्री सिंह ने बताया कि मैं जनता के दुख दर्द बांटने के लिए 24 घंटे साथ हूँ। चतरा लोकसभा सीट से स्थानीय प्रत्यासी की मांग लंबे समय से यहां की जनता कर रहे थे । जिसे भाजपा के शीर्ष नेताओं ने विचार करते हुए स्थानीय प्रत्यासी को टिकट देने का काम किया है । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-जन के लिए काम किए हैं। मैं मोदी जी का एक सिपाही हूं उस परिवार का मैं सदस्य हूं, मैं भी उन्हीं के भांति 24 घंटा हर समय काम करूंगा। अटल जी का सिद्धांत था तेरा वैभव अमर रहे हम रहे या ना रहे । अटल जी मेरे लिए आदर्श महापुरुष है, इनकी कहे हुए मार्ग पर चलते रहते हैं और उनके विचारों से हम अपने जीवन में उतारते हैं। उनसे पूछा गया कि परम पूजनीय गुरुजी कहा करते हैं इंदम् श्री राष्टा नमः स्वाहा।क्या आप राष्ट्र के लिए बलिदान दे सकते हैं। इन्होंने कहा कि सहज राष्ट्र के लिए बलिदान देना दुनिया का सबसे बड़ा उत्तम मार्ग है । बीजेपी का निर्माण राष्ट्र और समाज ,सभी जनता 140 करोड़ के लिए बनी है । कोई भी योजना भेदभाव रहीत है। सब के कल्याण के लिए बनाई जाती है ।
यह जनआशीर्वाद यात्रा सह जनसंपर्क अभियान लातेहार पहुंचा। इस दौरान उन्होंने लातेहार के विभिन्न प्रखण्ड के कई गांवो का दौरा किया एवं माटी के बेटे के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों के बीच जनसंवाद किया। कालीचरण सिंह का काफिला पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा उन्हें विभिन्न स्थानों पर माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। युवा, महिला एवं बुजुर्ग मतदाता काफी उत्साहित है साथ ही पूरा लोकसभा क्षेत्र अपने माटी पुत्र कालीचरण सिंह के समर्थन में उतर चुका है। दौरे के दौरान हर जगह मिल रहे अपार जनसमर्थन से अभिभूत हैं।