चतरा में 15 लाख के अफीम और ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

चतरा । नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी विकास पाण्डेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में गठित पत्थलगड्डा थाना पुलिस की छापेमारी दल की टीम ने थाना क्षेत्र के सिंघानी चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाईक से तस्करी कर लें जा रहे अफीम और ब्राउन शुगर की खेप के साथ कमलेश कुमार नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पॉकेट से 65 ग्राम ब्राउन शुगर व बाईक की डिक्की से 500 ग्राम अफीम को बरामद किया। इस दौरान पुलिस की टीम ने गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर उसके घर से एक अपाची बाईक व बाईक की डिक्की में तस्करी के लिए रखा गया 730 ग्राम अफीम को बरामद किया । इसके साथ ही उसके घर में छुपाकर रखें गये करीब 1किलो 500 ग्राम अफीम व 91 हजार 400 रूपये नकद बरामद किया है। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई को देख गिरफ्तार कमलेश कुमार का भाई मिथिलेश कुमार घर से भागने में सफल रहा। इस संबंध में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार कमलेश कुमार और उसके भाई दोनों मिलकर अफीम खरीद बिक्री और तस्करी का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कमलेश कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया जा रहा है। वही घर छोड़कर फरार हुए उसके भाई मिथिलेश कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस के द्वारा अफीम तस्करो के विरुद्ध लगातार कारवाई किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *