नरेन्द्र मोदी की सरकार में चतरा का होगा विकास ,मूलभूत समस्याओं का होगा समाधान : कालीचरण सिंह

हर गांव में मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग जात-पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दो पर वोट करेंगे : कालीचरण सिंह

चतरा । भाजपा के चतरा लोकसभा के प्रत्यासी कालीचरण सिंह ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजन किया । उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र का बेटा हूं। क्षेत्र की समस्याओं से मैं बखूबी अवगत हूँ। मैं अपने जीवन में निःस्वार्थ सेवा किया हूँ। ठंड हो या तपती धूप या वैश्विक महामारी कोरोना की आपदा सभी परिस्थितियों में जन सेवा के लिए तत्पर रहा हूँ । भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने क्षेत्र की जनता की चिरप्रतिक्षित स्थानीय उम्मीदवार की मांग को स्वीकार करते हुए मुझे अवसर प्रदान किया है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का जितना आभार प्रकट करें कम है । यहां की जनता जीतकर भेजती है तो भारत की संसद में चतरा की आवाज न केवल गूंजेगी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में जन समस्याओं का समाधान होगा।

कालीचरण सिंह ने पत्रकारों एक एक सवाल पर कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली पीने की साफ पानी, बेरोजगारी, विधि व्यवस्था की समस्याएं और अन्य नाना प्रकार की समस्याओं के समाधान के साथ आम जनता के लिए टोरी रेलवे स्टेशन में ओवर ब्रिज का निर्माण हमारी मुख्य प्राथमिकताएं होगी। मैं ऐसा माहौल निर्माण करूंगा कि संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को सांसद महसूस करेगा । चतरा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। चतरा, सिमरिया, लातेहार, पांकी और मनिका। इन सभी विधानसभा के सुदूरवर्ती इलाकों तक जाकर हर संभव समस्याओं का निदान करने का प्रयास होगा । विशेष रूप से चतरा जिले की जनता का लम्बे अरसे से जिला मुख्यालय सहित जिले को रेलवे लाईन से जोड़ने की है। आजादी के बाद से अब तक यह मांग पूरी नहीं हुई है। चतरा की जनता का यह सपना कालीचरण सिंह को सांसद बनने के बाद साकार होगा।

लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह लगातार चला रहे है जनसंपर्क अभियान …….

भाजपा ने चतरा लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय उम्मीदवार कालीचरन सिंह की घोषणा जैसे ही किया । उसके दूसरे दिन ईटखोरी स्थित माँ भद्रकाली के दरबार मे पूजा अर्चना के पश्चात लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण सुरु कर दिया है । श्री सिंह हजारों भाजपा समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे है । चतरा , सिमरिया व पाकी विधानसभा क्षेत्र के विभन्न गाँवो में जनसम्पर्क अभियान चलाया है । श्री सिंह ने बताया कि हर गांव में मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग जात-पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दो पर वोट करेंगे । पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है । जनता का समर्थन और आशीर्वाद जिस तरह मिल रहा है , जीत के पश्चात चतरा संसदीय क्षेत्र के विकास और बेरोजगारी दूर करने के लिए काम करूंगा । उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार लाना , विकास की गति तेज करना,महिला सशक्तिकरण को मजबूती देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *