जिला मुख्यालय स्थित बाबा घाट मैदान में नामांकन के बाद होगी भाजपा की विशाल जनसभा , पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाऊरी, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
चतरा: चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह 26 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे। नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नामांकन को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन को लेकर चतरा जिला के सभी 18 मंडल के अध्यक्षों सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता नामांकन में शामिल होंगे। इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाऊरी, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू सहित कई दिग्गज नेता व अन्य गण्यमान्य लोग शामिल होंगे। भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा है कि चतरा संसदीय क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए इस बार स्थानीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और घर के बेटा को संसदीय क्षेत्र की सभी जनता का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने काफी लंबे अरसे के बाद किसी स्थानीय प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है जिससे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम मतदाताओं में काफी उत्साह है । जिला मुख्यालय स्थित बाबा घाट मैदान में नामांकन के बाद भाजपा का विशाल जनसभा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चतरा लोकसभा प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, चतरा जिला प्रभारी विनय जायसवाल , जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी, जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह, मिथिलेश गुप्ता ,पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन साह,पंकज साह सहित भाजपा नेताओं ने मंच की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है । इस मौके पर सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ता एवं आम लोगों के लिए पेयजल की सुविधा सहित अन्य व्यवस्था भी भाजपा के द्वारा किया गया है।