जिले में सिकल सेल एनीमिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में “कुंडली मिलाव न मिलाव, सिकल सेल जांच जरूर कराओ” के नाम से एक शिविर का शुभारंभ डुमरी प्रखंड अंतर्गत भागीटोली स्थित आर.सी. मध्य विद्यालय से किया गया. उपायुक्त ने इस शिविर की शुरुआत रागी से निर्मित केक काट कर की.
गुमला में लगाया गया सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर, 40 साल के लोगों की होगी जांच
