कांग्रेस पार्टी से इंडिया गठबंधन हजारीबाग उम्मीदवार की होनी है घोषणा
रांची । हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार और राजनीतिक स्थिति पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के बीच चर्चा हुई । यह चर्चा वर्तमान राजनीतिक स्थिति में अहम माना जा रहा है । हजारीबाग यशवंत सिन्हा के आवास में दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को राजनीतिक चर्चा और मुलाकात के बाद हजारीबाग की राजनीति में कई नई संभावनाएं बनने वाली है ।
इंडिया गठबंधन के नीति सिद्धांत और विचारों को हमेशा समर्थन देने वाले यशवंत सिन्हा ने देश की राजनीति हालात पर भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी । विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वर्तमान स्थिति में भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ सशक्त उम्मीदवार खड़ा करने पर भी मंथन किया गया । इस बैठक के बाद राजनीति किस ओर करवट लेती है यह देखना दिलचस्प रहेगा ।