नवोदय विद्यालय के समीप तेज रफ्तार बस और बोलेरो में हुई भीषण टक्कर, घटना में बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग घायल

चतरा: चतरा में तेज रफ्तार से बस और बोलेरो वाहन में हुई भीषण टक्कर में बोलेरो सवार एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना सदर थाना क्षेत्र के चतरा-सिमरिया मुख्य पर स्थित नवोदय विद्यालय के समीप घटी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है वहीं घटना में घायल 10 वर्षीय मासूम बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स मे रेफर कर दिया है। घटना में घायल सभी लोग शहर के आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सिंहवाहिनी नामक बस चतरा से सिमरिया की ओर तेज गति मे जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाहन के साथ टक्कर हो गई। जिसके कारण यह पूरा हादसा हुआ है। घटना को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि बस का टाइम फेल हो गया था ऑनर सुरेश सिंह के दबाव से ड्राइवर ने भगाया गाड़ी जिसके कारण वह तेज गति में जा रही थी। गाड़ी के स्टॉप से पूछने के बाद बताया की मलिक का आदेश था किसी भी हालत में टाइम पकड़ो नहीं तो ड्यूटी से हाथ धोना पड़ेगा तभी जाकर स्टाफ ने अपना दिमागी संतुलन के खोने के बाद बस तेज गति से भगाने लगा । इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के चतरा-सिमरिया मुख्यपथ पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप सामने से आ रही बोलेरो से बस की सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू हुआ। सड़क हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में एक 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका नाम शिफा परवीन बताया जा रहा है। उसे चतरा सदर अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया है। सभी घायल शहर के आजादनगर मुहल्ले के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चतरा सदर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *