उपायुक्त अबु इमरान देर रात पहुंचे हंटरगंज अपने कर्तब्यों व दायित्वों का किया निर्वहन

गरीब, असहाय व वृद्ध लोगों के बीच किया कंबल का वितरण

राष्ट्रीय शान

चतरा : कपकपाती ठंड का दस्तक पड़ते ही उपायुक्त अबु ईमरान अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए गरीब , असहाय वृद्ध महिला/पुरुष को ठण्ड से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है । जिस प्रखण्ड क्षेत्र में जाते है उस प्रखण्ड के गरीब इलाकों में जाकर कम्बल वितरण के साथ अलाव की व्यवस्था करा रहे है ।

चतरा जिले में अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसके उपायुक्त हमेशा अपने कर्तब्यों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते आ रहे है । औचक निरीक्षण का ही नतीजा है कि काफी हद तक जिले में सुधार देखने को मिल रहा है । अचानक देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 एवं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन व निष्पादन की समीक्षा करने हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। बैठक प्रखंड मुख्यालय के सभागार में की गई। उन्होंने सर्वप्रथम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज निखिल गौरव कमान कच्छप से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने, फोटो अपडेशन नाम विलोपित करने से संबंधित प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन इंट्री कार्य का समीक्षा किया और कहा निर्वाचन से संबंधित कार्य में लापरवाही बिल्कुल ही बर्दास्त नहीं की जाएगी,प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत प्राप्त आवेदनों का इंट्री कराना सुनिश्चित करें।

इसके पश्चात आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के प्रगति एवं योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु प्राप्त आवेदन के एवज में अभी तक निष्पादन किए गए आवेदनों का विंदुवार समीक्षा किया। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु चलाया जा रहा। ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यक्रम स्थल तक पहुंचते है। यह सुनिश्चित कर लें की जो आवेदन प्राप्त हो रहें है और जो लाभुक योजनाओं का लाभ लेने हेतु योग्य हैं उन्हें हर हाल में लाभ मिले। बैठक के पश्चात उपायुक्त ने बढ़ते ठंड को देखते हुए हंटरगंज बाजार, जोरी, भुइयांडीह में गरीब, असहाय व वृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने उक्त मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिससे राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *