रांची । झारखंड के उभरते हुये विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गये हैं. जानकारी के अनुसार जेएससीए स्टेडियम से प्रैक्टिक कर वापस घर लौटने के दौरान उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई. हादसे में रॉबिन मिंज घायल हो गये. वहीं उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गये.
झारखंड के युवा क्रिकेटर रोबिन मिंज अपनी बाइक से जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया. मिंज को आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. ये वही क्रिकेटर हैं जिनके पिता रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड हैं जिनसे धोनी ने वादा किया था कि अगर रोबिन को कोई नहीं खरीदेगा तो वह खरीद लेंगे