राष्ट्रीय शान
रांची । जिला अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट में टेंडर हार्ट ने सरला बिरला स्कूल को 155 रन से हराकर जबरदस्त शुरुआत किया। साखा मैदान में खेले गए इस मैच में टेंडर हार्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । वहीं जवाब में सरला बिरला की टीम मात्र 105 में ऑल आउट हो गयी।
टेंडर हार्ट की ओर से आकाश पांडेय ने 116 रनों की शानदार शतकीय खेली एवं अविराज एवं आकाश ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 4 एवं 2 विकेट चटकाए। टेंडर हार्ट के आकाश पांडेय को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ।
टेंडर हार्ट के चैयरमैन सुधीर तिवारी एवं प्राचार्या उषा किरण झा ने पूरी टीम को बधाई दिया एवं भविष्य के मुकाबलों के लिए प्रेरित किया।