12 वीं चतरा जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का जिला परिषद अध्यक्षा ने फीता काटकर व फ्लैग दिखाकर चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

उपायुक्त ने सफल प्रतिभागियों और तकनीकी पदाधिकारी को किया सम्मानित

राष्ट्रीय शान

चतरा। जिला ओलंपिक संघ से संबद्ध चतरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को एक दिवसीय 12 वीं चतरा जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज हुआ। चैंपियनशिप का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी,जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा,जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव राकेश कुमार सिंह और जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों को फ्लैग दिखाकर किया। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व खिलाड़ियों ने कतारबद्ध होकर मार्च पास्ट किया। स्पर्धा में अंडर 14 से 16 उम्र वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धाओं में 60 मीटर,80 मीटर,600 मीटर, लंबी कूद,ऊंची कूद, बाधा दौड़,शॉट पुट(गोला फेंक), जैवलिन (भाला फेंक) शामिल हैं। सभी स्पर्धाओं में जिला के सदर प्रखंड, हंटरगंज,गिद्धौर,टंडवा,सिमरिया, लावालौंग,इटखोरी,प्रतापपुर, पत्थलगड्ढा के करीब 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सफल प्रतिभागियों में अंडर 16 (बालिका) गोला फेंक -अन्नू कुमारी(प्रथम-बचरा),रीता उरांव (द्वितीय-टंडवा), लीलम कुमारी(तृतीय-सिमरिया)/अंडर 16 – (बालक) सचिन कुमार(प्रथम,सिमरिया),बिरेंद्र कुमार मेहता(द्वितीय,(मयूरहण्ड),राजन यादव(तृतीय,सिमरिया)/अंडर 16 बालिका 600 मीटर दौड़ – किरिंती कुमारी(प्रथम, बचरा),आरती कुमारी,(द्वितीय – सिमरिया),महिमा कुमारी(तृतीय – बचरा)/बालक वर्ग – सूरज रविदास – गिद्धौर),विशाल कुमार(द्वितीय -सिमरिया),निखिल उरांव तृतीय – बचरा)/अंडर 14 (बालिका) 600 मीटर दौड़ – सोनी कुमारी (प्रथम -सिमरिया),लीलम कुमारी(द्वितीय -टंडवा),सविता कुमारी(तृतीय -बचरा)/ बालक वर्ग में अनिल उरांव -प्रथम चतरा), प्रफुल्ल कुमार(द्वितीय -हंटरगंज),संदीप उरांव(तृतीय -) अंडर 16 में (बालिका वर्ग) 60 मीटर अंशु कुमारी(प्रथम गिद्धौर), आरती कुमारी(द्वितीय -सिमरिया),प्रीति कुमारी( तृतीय- चतरा)/बालक वर्ग में छट्ठू उरांव टोप्पो (प्रथम – बचरा),संजय उरांव (द्वितीय -बचरा),नीरज कुमार(तृतीय -चतरा)/अंडर 14 बालक (लांग जंप) ट्रायथलन A – संदीप कुमार(प्रथम – हंटरगंज), प्रफुल्ल कुमार(द्वितीय -हंटरगंज), छोटू भुईयां (तृतीय – टंडवा)/अंडर 16 बालक वर्ग (लांग जंप) ट्रायथलन A -सोहित कुमार उरांव (प्रथम -टंडवा),सचिन कुमार(द्वितीय -सिमरिया),विशाल कुमार(तृतीय -सिमरिया)/अंडर 14 बालिका(लांग जंप) ट्रायथलन A:पल्लवी कुमारी(प्रथम -टंडवा),प्रियंका कच्छप(द्वितीय -सिमरिया),पूनम कुमारी(तृतीय -टंडवा)/ओपन अंडर 16 बालिका (लांग जंप) सकून कुमारी(प्रथम -टंडवा),आरती कुमारी(द्वितीय -सिमरिया),पुतुल कुमारी(तृतीय -हंटरगंज)/अंडर 16 बालक(हाई जंप) ओपन कुणाल कुमार सिंह(प्रथम – मयूरहण्ड),सोहित कुमार उरांव(द्वितीय -टंडवा),नीरज कुमार(तृतीय -टंडवा)/अंडर 16 बालिका(हाई जंप) रूपाली कुमारी(प्रथम -टंडवा),अनु कुमारी(द्वितीय -बचरा),सकून कुमारी(तृतीय -टंडवा)/अंडर 14 बालक वर्ग(भाला फेंक) में सुमित कच्छप (प्रथम – टंडवा),सूरज कुमार(द्वितीय – टंडवा),हरीश तिर्की(तृतीय – गिद्धौर) का नाम शामिल रहा।

खेल कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चतरा के उपायुक्त अबु इमरान और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय उपस्थित थे। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा ने उपायुक्त अबु इमरान को मोमेंटो देकर व एथलेटिक्स संघ के सचिव राकेश सिंह ने जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय को मोमेंटो देकर स्वागत किया। वहीं उपायुक्त अबु इमरान ने खेल के सफल प्रतिभागियों और तकनीकी पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में प्रतिभागी बच्चो को शुभकामना देते हुए कहा कि चतरा जिला नक्सल और नशा प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हित रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इस मिथक को खेल के माध्यम से तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट की चर्चा करते हुए राज्य से हॉकी में निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, एथलेटिक्स में आशा किरण बरला क्रिकेट मेंरॉबिन मिंज के आईपीएल में शामिल होने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर किया कि एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल प्रतिभागी भी अपनी प्रतिभा की बदौलत जिला और राज्य का नाम रौशन करेंगे। कहा कि झारखंड सरकार एवं मंत्री सत्यानंद भोक्ता और खेल प्रेमियों के सहयोग से जिला मुख्यालय में एक बेहतरीन और भव्य स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है। जब यहां इस प्रकार के खेल का आयोजन होता है तो इसकी छटा देखते ही बनती है।जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी के सहयोग से चैंपियशिप का आयोजन हो रहा है।और संघ का ये प्रयास की चतरा जिला के खिलाड़ी आगे आकर जिला राज्य और देश का नाम रौशन करे आगे बताया कि जिला स्तरीय चैंपियनशिप के सफल बेस्ट 13 प्रतिभागी गुजरात में आयोजित नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर मीट में हिस्सा लेंगे। तकनीकी पदाधिकारियो में अबोध राम(शारीरिक शिक्षक),दीपक कुमार(शारीरिक शिक्षक),गणेश कुमार महतो,दीपक कुमार,बिपुल कुमार,राजेश कुमार,रामजीत कुमार, रंजीत कुमार,शुभम कुमार,आयुष कुमार,अमन कुमार, अभय लोहरा,सीकेश कुमार ,मुकेश कुमार सिंह,राजीव कुमार,सुमित कुमार, सच्चु कुमार,प्रेम राणा,किरण कुमारी, छोटी कुमारी,सुनैना आइंद,राजेश कुजूर टिंकू प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं ज्यूरी मेंबर के रूप में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय,जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा,कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी व जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव राकेश कुमार सिंह शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *