कान्हाचट्टी । प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल स्टेडियम में कोल्हैया व कैंडीनगर पंचायत के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में कोल्हैया की टीम ने 1-0 से कैंडीनगर टीम को हराकर जीत हासिल की। खेल आरंभ से पूर्व खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख इंदू कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । जबकि खेल के समापन के पश्चात दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि इंदू कुमारी ने बोली कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए अतिआवश्यक है। वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने कहा की खेल मन की चिंताओं और तनाव को कम करता है और मनोदशा को सकारात्मक बनाता है। सामाजिक लाभ: खेलने से सामाजिक संबंधों का विकास होता है। यह हमें सामरिकता, सहयोग, नेतृत्व कौशल, और उच्चतम मानकों के प्रतीक बनाता है। साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह अच्छा कदम है। अब प्रखंड स्तर पर विजेता टीम जिलास्तर पर खेलेगी। प्रखण्ड स्तरीय मुकाबले में 10 पंचायतों की सभी टीमो ने हिस्सा लिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, उप प्रमुख सुमन सिंह, नजीर अजय, प्रकाश राम, दिलीप सिंह, कृष्ण पासवान, पप्पू सिंह आदि मौजूद रहें ।
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में कोल्हैया की टीम ने 1-0 से कैंडीनगर टीम को हराया
