नेपाल में शुक्रवार रात को आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके झारखंड के कई जिलों में महसूस किये गये. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. रांची, हजारीबाग, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़ और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में शुक्रवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. इन झटकों से लोग घबरा गये.
रांची सहित इन जिलों में भी महसूस किये गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
