दूध बेचकर भी लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण वाराणसी की महिलाओं की ओर से पेश किया गया है, जिन्होंने कारोबार शुरू करने के कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की कमाई कर ली है. काशी दुग्ध उत्पादक संगठन (केएमपीओ) से जुड़ी महिलाएं समृद्धि और सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश कर रही हैं. परिचालन शुरू करने के महज 18-19 महीनों में केएमपीओ से जुड़ी 2,000 महिलाएं लखपति बन गई हैं. केएमपीओ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि 20,000 से अधिक महिलाओं के स्वामित्व वाले केएमपीओ को 2023-24 में 200 करोड़ रुपये का कारोबार करने की उम्मीद है.
दूध बेचकर इन महिलाओं ने कमाए लाखों रुपये, 1.5 साल में बनीं लखपति
