तीन गाँवो मे छापेमारी कर 12 साइबर आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

27 मोबाइल,45 सीम कार्ड ,05 एटीएम कार्ड,03 बाइक और नगद ₹50000/ रुपये बरामद

राष्ट्रीय शान

रांची । झारखण्ड के जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता. पुलिस ने जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तीन गाँवो मे छापेमारी कर 12 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उनके पास से 27 मोबाइल,45 मोबाइल सीम,05 एटीएम कार्ड,03 बाइक और नगद ₹50000/ बरामद किया है । इनमे पकड़े गये पांच आरोपी का पूर्व सेआपराधिक इतिहास रहा है और जेल की हवा भी खा चुके है । इन आरोपियों का मुंबई सहित अन्य बाहर के राज्यों मे भी फ्रॉड और डकैती के मामले मे आरोपी रहे है । पुलिस अधीक्षक अमीनेष नैथानी के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली और तत्काल साइबर डीएसपी के नेतृत्व मे पुलिस की छापेमारी टीम गठन कर करमाटांड़ थाना के तीन गांव मे छापेमारी की तो ये 12 आरोपी पकड़े गये । बताया जाता है कि ये आरोपी कस्टमर केयर बनकर क्रेडिट कार्ड और डेविड कार्ड के अपग्रेडेशन के नाम पर लोगों को अपने झांसे मे लेकर उनके बैंक खातों से ऑनलाइन पैसे उड़ा देते थे ।
यहाँ बता दें कि झारखण्ड का जामताड़ा एक ऐसा जिला है जहाँ देश के अन्य राज्य यहाँ के साइबर फ्रॉड से परेशान है । करीब 27 से ज्यादा राज्यों की पुलिस यहाँ पहुंच चुकी है । हालांकि लगातार पुलिस इन साइबर आपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तार तो करती है लेकिन ठोस कानून नहीं बनने के कारण ये साइबर अपराधी आसानी से जेल से छूट जाते है और फिर साइबर जैसे अपराधों को अंजाम देते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *