रांची । टेंडर हार्ट स्कूल में प्रेप कक्षा का वार्षिकोत्सव “किलकारी” 9 दिसंबर को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभागार “रंगायन” में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद समीर उरांव एवं टेंडर हार्ट के चैयरमैन सुधीर तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कक्षा प्रेप के सभी बच्चों ने भाग लेकर इसे अविस्मरणीय बना दिया। कक्षा प्रेप के नन्हे बच्चों ने सड़क सुरक्षा, भारत की गौरवशाली पारिवारिक परम्परा, विविधता में एकता जैसे अनूठी प्रस्तुतियां देकर सभी अतिथियों एवं दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में बच्चों की अविश्वसनीय प्रतिभा एवं कला ने उपस्थित सभी अभिवावक एवं विद्यार्थियों को अंत तक बांधे रखा जिसमें सभी लोग खुशी से झूमते नजर आए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समीर उरांव ने कहा कि टेंडर हार्ट विद्यालय में आकर वह अभिभूत महसूस कर रहे हैं। उंन्होने राज्य के बच्चों के सर्वांगीण विकास में टेंडर हार्ट के योगदान को सराहा एवं विद्यालय , विद्यार्थियों सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। टेंडर हार्ट के चैयरमैन सुधीर तिवारी ने उपस्थित सभी अभिवावकों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास दिलाया कि सभी बच्चों का सुनहरा भविष्य विद्यालय की पहली प्राथमिकता है एवं इसके लिए विद्यालय में विश्वस्तरीय सुविधाएं उप्लब्ध कराई जा रही हैं। विद्यालय की प्राचार्या उषा किरण झा ने टेंडर हार्ट का वार्षिक रिपोर्ट पेश किया एवं अभिवावकों को विगत वर्षों की सभी उपलब्धियों एवं भविष्य के रोडमैप से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में वाईस चेयरमैन वेदान्त तिवारी ने सभी बच्चों, अभिवावकों एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को शानदार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया एवं वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी। मौके पर विद्यालय के निदेशक जे मोहन्ती, उप प्राचार्या मेजर रश्मि प्रकाश, उप प्राचार्या(जूनियर) कविता किरण झा समेत सैकड़ों अभिवावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Related Posts
उपायुक्त अबु इमरान देर रात पहुंचे हंटरगंज अपने कर्तब्यों व दायित्वों का किया निर्वहन
गरीब, असहाय व वृद्ध लोगों के बीच किया कंबल का वितरण राष्ट्रीय शान चतरा : कपकपाती ठंड का दस्तक पड़ते…
नरेन्द्र मोदी की सरकार में चतरा का होगा विकास ,मूलभूत समस्याओं का होगा समाधान : कालीचरण सिंह
हर गांव में मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग जात-पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दो पर वोट…
प्रखंड प्रशासन ने की अंतरजिला बालू तस्करों पर कार्रवाई
प्रखंड तस्कर और भंडारण पर अंकुश लगाने की तैयारी मयूरहंड(चतरा) । थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी के गौरक्षणी घाट पर…