प्रमुख, उप प्रमुख बीस सूत्री अध्यक्ष, पंसस प्रतिनिधि, मुखिया प्रतिनिधि ने जांच होने तक निर्माण कार्य बंद करने का दिया निर्देश
राष्ट्रीय शान
चतरा । सिमरिया प्रखण्ड के जांगी पंचायत अंतर्गत जरही गांव में अनुसूचित जाति के गांव में बनाए जा रहे कल्याण विभाग से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को पंचायत प्रतिनिधियों ने निर्माणाधीन सड़क की घटिया गुणवत्ता देख भड़क उठे और तत्काल निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया। यह सड़क निर्माण कार्य कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर प्रमुख रोहन साहू, उप प्रमुख दामोदर गोप, बीस सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि आशीष गंझू और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार सड़क जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने जांच के क्रम में देखा कि टूटा बंगला घटिया ईटों से सोलिंग किया गया है वहीं मिट्टी युक्त बालू तथा गुणवत्ता पूर्ण सीमेंट का उपयोग नहीं किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया गया है। निर्माणाधीन पीसीसी पथ की जांच जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा और संबंधित विभाग सहित दोषी अभिकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। बता दें कि उक्त पीसीसी पथ का सवेंदक बचरा के प्रभाकर का नाम बताया जा रहा है। मुखिया आशीष ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ग्राम सभा का चयन किया गया था जिसमें दो व्यक्ति का नाम प्रस्ताव में लाया गया था। इधर उक्त योजना के अध्यक्ष और सचिव का नाम तो है परंतु अध्यक्ष सचिव के पूछे जाने पर बताया कि हम लोगों को कोई पता नहीं है ।हम लोगों को मुंशी के तरह काम पर रखा गया है। सवेंदक के कहने पर हम लोग बेकार टूटा हुआ एवं गला हुआ ईंटा लगाए हैं वहीं सवेंदक के कहने पर हीं घटिया बालू का ढलाई में प्रयोग किया जा रहा है। गौरतलब है की जब काम करा रहे अध्यक्ष सचिव को अपने आप को अध्यक्ष सचिव होने की जानकारी तक सवेंदक द्वारा दी नहीं गयी है। वहीं इन दोनों के नाम से अभी अकॉउंट तक नहीं खुलवाई गयी है । वैसे में बचरा के सवेंदक प्रभाकर द्वारा इस कल्याण कारी योजना में विभाग के अधिकारी के मेहरबानी के कारण खुद अपना कल्याण करने के फिराक में लगा हुआ है। वहीं क्षेत्रीय कल्याण विभाग के जेई को कार्य होने की कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।