महादेव ऐप को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. इस बीच सरकार की ओर से महादेव ऐप को बैन कर दिया गया है. महादेव ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है. इसके साथ ही कुछ अन्य सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट को भी सरकार के जरिए बैन कर दिया गया है. हालांकि सवाल उठता है कि आखिर सरकार ने इन सट्टेबाजी ऐप को तो बैन कर दिया लेकिन लोन देने वाले उन एप्लिकेशन का क्या होगा, जिसके कारण सुसाइड करने तक की नौबत लोगों की आ जाती है और लोगों ने तो सुसाइड कर भी लिया है.
Mahadev App तो कर दिया बैन, ‘सुसाइड वाले एप्लिकेशन’ कब होंगे बंद?
