विधायक अंबा प्रसाद ने बिजली विभाग के एसी को जर्जर तारों को बदलने का दिया निर्देश

विधानसभा में मामला उठाने के बाद विद्युत सब स्टेशन बनने का रास्ता साफ, ग्राम सभा से पास होते ही चालू होगा निर्माण : अंबा प्रसाद

राष्ट्रीय शान

रांची/हजारीबाग । बड़कागांव एवं केरेडारी में होने वाली बिजली समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होना है। विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा विधानसभा में मामला उठाने के बाद गर्रीखुर्द में बनने वाले विद्युत सब स्टेशन की प्रक्रिया में तेजी आई है । ग्राम सभा से स्वीकृति मिलते ही निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा । शुक्रवार को हजारीबाग विद्युत विभाग पहुंचकर विद्युत सब स्टेशन का निर्माण को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने वर्तमान स्थिति का जानकारी लेते हुए विधानसभा क्षेत्र के जर्जर पड़े विद्युत तारों को बदलने हेतु निर्देश दिया तथा जले हुए ट्रांसफार्मर की बदली ससमय करने हेतु विभाग को निर्देशित किया है । वही विभाग के ऐसी ने कहा कि तारों को दुरुस्त तथा नए ट्रांसफार्मर जल्द ही लगाया जाएगा ।

विधायक ने बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के पदनवाटांड़, सिमराजरा मच्वाटांड़ समेत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली नहीं पहुंचने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही। बड़कागांव नटराज नगर 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर,बड़कागांव रेंज ऑफिस के पास 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर, राम जानकी मंदिर के पास 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने वही केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बारियातू में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर व बेला पेटो में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *