राष्ट्रीय शान
चतरा । बुधवार को विकास भवन के सभाकक्ष में आयकर विभाग द्वारा टीडीएस, टीसीएस कटौती एवं नये प्रावधानों के उल्लंघन एवं ब्याज दंड एवं अभियोजन प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गयी । इस चर्चा में मनीष कुमार झा आईआरएस अपर आयकर आयुक्त टीडीएस जोनल एवं रांची, कमलेश कुमार सिन्हा आयकर टीडीएस पदाधिकारी बोकारो ने टीडीएस/टीसीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
मालूम हो कि टीडीएस वार्ड बोकारो की ओर से टीडीएस/टीसीएस पर सेमिनार का आयोजन किया गया था । उन्होंने सेमिनार में शामिल जिले के राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न डीडीओ/कटौतीकर्ताओं से सही दर पर टीडीएस काटने, उसे सरकारी खाते में जमा करने और समय पर त्रैमासिक विवरण दाखिल करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने आगे बताया कि गलत जानकारी भरने के कारण कर कटौती वाले व्यक्ति को अपना व्यक्तिगत रिटर्न दाखिल करने में कठिनाई होती है। टीडीएस के बेमेल होने के कारण उन पर आयकर लगता है। जबकि उनका टैक्स डीडीओ/कटौतीकर्ता द्वारा पहले ही काटा जा चुका है। साथ ही नई कर व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से बताया। इस सेमिनार में टीडीएस/टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा टीडीएस/टीसीएस प्रावधानों के उल्लंघन पर ब्याज जुर्माने और अभियोजन के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल एवं जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रधान सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे ।