राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण, घर-घर अक्षत किया गया वितरण

हिंदू जागरण मंच द्वारा अक्षत के साथ घरों में राम लला को विराजमान करने की अपील

राष्ट्रीय शान

चतरा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में भक्ति का माहौल है । हर कोई इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनकर साक्षी बनना चाह रहे है । मंदिर, धार्मिक ट्रस्ट से जुड़े लोग, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, आरएसएस सहित आम जनता सभी अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। शहर से लेकर गांव – गांव तक इस खास दिन के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं, घरों में श्रीराम को विराजमान कर दीपावली मनाने की अपील की जा रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण एक जनवरी से ही घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार-द्वार पर रखा जा रहा है। साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है।

प्रतापपुर प्रखण्ड मुख्यालय में झांकी निकालकर घर-घर अक्षत निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, भाजपा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ,भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मिशा कुमारी, भाजपा अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष राजेश पासवान, हजारीबाग विभाग प्रचारक आशुतोष जी, आरएसएस प्रांथ के मुख्य मार्ग प्रमुख नित्यानंद उपाध्याय, जिला कार्यवाहक पंकज कुमार , हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष आशीष दांगी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

जिप उपाध्यक्ष ब्रज किशोर उर्फ बिरजू तिवारी ने बताया कि अक्षत से कोई भी घर अछूता नहीं रह जाए इसके लिए प्रखंड हर गांव गांव में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि हिंदू जागरण मंच ने चतरा के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में अक्षत वितरण किया है। वहीं हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष आशीष दांगी ने बताया कि हिंदू जागरण मंच की ओर से शहर को अक्षत वितरण के लिए सभी पंचायतों के हर गांव में बांटा गया है। यह कार्यक्रम 1 जनवरी से चल रही है जो 15 जनवरी तक चलेगा। कार्यकर्ता अक्षत के साथ पत्रक और श्री राम का चित्र भी वितरित कर रहे हैं। वहीं, महिलाएं शहर में अक्षत कलश यात्रा निकाल रही हैं। श्रीराम लला को घरों में विराजमान करने और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को त्योहार की तरह मनाने की अपील कर रही हैं।

वही भाजपा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने बताया कि हमलोग झांकी के माध्यम से घर-घर जाकर अयोध्या धाम से आए अक्षत व निमंत्रण दिया साथ ही लोगों को अपने घर में दीपावली मनाने की अपील किया हूं। आगे उन्होंने कहा की जो राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कर रहे हैं। उनको मैं बता देना चाहता हूं की अब राम भक्तो को बारी है। इसीलिए पूरे भारत में राममय का महौल है। जो दुनिया देख रही है। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुओं की वोट की जरूरत नहीं है इसलिए इस तरह की फालतू का बयान बाजी कर रहे है। इस झांकी में मौजूद जिला महामंत्री रवि बजरंगी सह प्रखंड पलक जिला महामंत्री इंद्रजीत,जिला मंत्री राजन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ऋषि कुमार, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष गुप्ता, हिंदू प्रचारक रिशु गुप्ता, सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *