राष्ट्रीय शान
चतरा । जिले के लोगों में सोमवार को जमकर खुशी और उत्साह देखने को मिला। अयोध्या में हुए श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही पूरे जिले में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। रामलला की अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही चतरा जिले में उत्साह का माहौल है। यहां सुबह से जगह-जगह भंडारे, शोभायात्रा, आरतियां, आतिशबाजी, पूजन कार्यक्रम और मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया । अयोध्या के मुख्य कार्यक्रम का दर्जनों स्थानों पर लाइव प्रसारण भी किया गया।
कान्हाचट्टी प्रखण्ड क्षेत्र स्थित कोल्हैया पंचायत के कोल्हैया गांव में हनुमान मंदिर से जुलूस की शक्ल में श्रद्धालु गांव भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचे । इस दौरान शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । शोभायात्रा के दौरान भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी भी निकाली गयी । शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की । शोभायात्रा जिन जिन मार्गों से गुजरी, वहां का वातावरण श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा । इस दौरान अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर दिखा । अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर से लेकर गांव तक दीपावली की तरह सजाया गया । बाजारों को सुंदर लाइटों और भगवा ध्वजा से सजाया गया । जिले के कई प्रखण्डों में बाइक यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे श्रद्धालुओं ने खूब लगाए। शोभा यात्रा के पश्चात शहर के केशरी चौक , गुदरी बाजार और लकलकवा मन्दिर के पास भण्डारे का आयोजन किया गया ।
इस ऐतिहासिक क्षण में भापजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण सिंह ने कहा कि इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने हम सभी सनातनियों के मान को बढ़ाया है।