सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल पूजा करने पहुंचे माँ भद्रकाली मन्दिर

राष्ट्रीय शान

चतरा । भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए इटखोरी पहुंचे । उनके इटखोरी परिसदन आगमन पर सशस्त्र बल के द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। तपश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सम्मान प्रकट करते हुए पौधा एवं मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया। सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश संजय करोल ने इटखोरी यात्रा के दौरान मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना किया। पश्चात न्यायाधीश ने पंचमुखी हनुमान, शनिदेव महाराज के मंदिर में भी जाकर पूजा किया। उन्होंने सहस्त्र शिवलिग महादेव मंदिर में जाकर बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में बौद्ध स्तूप का दर्शन करने के पश्चात अवस्थित म्यूजियम में जाकर प्राचीन प्रतिमाओं तथा कलाकृतियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को सनातन, बौद्ध एवं जैन धर्म का अद्भुत संगम बताया।

मौके पर मुख्य रूप से अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय केदार राम समेत अन्य कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *