इस अहर्ता में आगामी लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक रामाधीन को जनता ने दिया पहला स्थान ।।
डॉ अभिषेक रामाधीन के नेक कार्यो का जनता कर रही है गुणगान ।।
चतरा ( संजीत मिश्रा ):- आगामी 2024 लोकसभा चुनाव जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है । सम्भावित प्रत्याशियों की सूची लम्बी होती जा रही है । चतरा लोकसभा सीट का अपना एक गजब इतिहास है। इस लोकसभा सीट से अब तक स्थानीय सांसद एक भी नहीं बने है । अगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 की प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर से शुरू है । मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम जारी है । वही दूसरी ओर राजनीतिक दलों के संभावित उम्मीदवारों की सूची के साथ बाहरी उम्मीदवारों का भी लंबी सूची होती दिख रही है । इस बार चतरा लोकसभा सीट से भाग्य आजमाने की तैयारी में जुटे स्थानीय उम्मीदवार डॉ अभिषेक रामाधीन को जनता का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है । तो वहीं दूसरी ओर इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इनका जलवा देख अभी से ही घबरायें हुए है ।
डॉ अभिषेक रामाधीन द्वारा जनहित में किये गये कार्यो की जनता ऋणी बताते हुए इस बार सूद समेत लौटने की बात कह रहे है । क्षेत्र की जनता से जब मीडिया ने जानकारी लिया तो बिनोद कुमार ने बताया कि जिस तरह डॉ रामाधीन ने पिछले 4 सालों में जन सेवा करने का काम किया है मानिए तो मानव धर्म से ऊपर उठकर देव् भाव के रूप में जनता के हितों में काम किया है । वही स्थानीय ग्रामीण सतीश सिंह ने कहा कि डॉ रामाधीन संघर्षशील शख्स है और संसदीय क्षेत्र को मॉडल बनाने के लिए इन्हें सांसद के पद से जिताने के लिए इस बार जनता ने मन बना लिया है । स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि उम्मीदवार तो बहुत आ रहे है पर उन उम्मीदवारों में सबसे बेहतर उम्मीदवार डॉ अभिषेक रामाधीन है ।