श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय शान

चतरा । राज्य के श्रम मंत्री सह स्थानीय विधायक सत्यानन्द भोगता दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन हंटरगंज प्रखण्ड पहुँचे। 26 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का प्रस्तावित चतरा आगमन कार्यक्रम को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने रविवार को झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता हंटरगंज प्रखण्ड पहुंचे। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हंटरगंज आगमन को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चतरा जिले में आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार के तहत 26 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल तय हो गया है। सीएम हंटरगंज प्रखंड में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यस्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण, पंचायत स्तरीय शिविर के लाभुकों से सीधा संवाद का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से सभी सुयोग्य लाभुकों को आच्छादित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के जिला आगमन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का समीक्षा किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल नवलकिशोर यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रिका यादव, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, प्रखंड मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *