भाजपा प्रत्यासी कालीचरण सिंह ने किया तूफानी दौरा, जनता का मिल रहा आपार जनसमर्थन

चतरा । लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने मंगलवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान लोगों से भारतीय जनता पार्टी को चतरा लोकसभा में रिकॉर्ड वोटों से विजय श्री दिलाने की अपील की ।

भाजपा प्रत्याशी कालीचरण के साथ जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में आशिष कुमार सिंह ,भोला प्रजापति, संतोष सिंह, आशिष पासवान , मिथिलेश भारती, लालजीत सिंह, बीरबल सिंह, कुलेश्वर यादव, प्रेमजीत सिंह , उपेन्द्र भुईयां , ललन यादव , नरेश सिंह एवं उदय भुईयां समेत बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे I

भाजपा प्रत्याशी कलीचरण सिंह ने गोईन्दी पंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र का बेटा हूं और इस मिट्टी में जन्म लिया हूं । आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा हूँ । मुझे बड़े भाग्य से चतरा के लोगों के सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है मैं आपसे वादा करता हूँ कि आपके हितों की रक्षा के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा । इस क्षेत्र की समस्या का समाधान करना मेरा नैतिक कर्तव्य भी है I कलीचरण सिंह ने लातेहार के सुदूर गांव हरहँझ और टेकमगढ़ जाकर लोगों से उनका सुख-दुख जाना और उनसे मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को बताया I ग़ौरतलब हो कि लातेहार के सुदूर गांव हरहँझ और टेकमगढ़ जाने वाले श्री कलीचरण सिंह पहले जनप्रतिनिधि हैं जो आज़ादी के 75 साल बाद आज वहां जाकर वहां के लोगों की परेशानी को जाना, समझा और सांसद बनने पर क्षेत्र के चहुमुखी विकास का भरोसा दिया I

भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने पंचायत गोईन्दी के जॉजो गांव में 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी नीलाम्बर-पीताम्बर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया । प्रत्यासी क्षेत्र की जनता से मिलने के लिए तूफानी जनसंपर्क अभियान चला रहे है । भाजपा प्रत्यासी पांकी विधानसभा क्षेत्र भ्रमण करने के पश्चात कान्हाचट्टी प्रखंड के जमरी बकसपुरा पंचायत के कई गांवो का सघन जनसंपर्क चलाकर आम जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा उपस्थित लोगों के समक्ष अपने विचार रखे I

वही प्रखंड तरहसी के पंचायत उदयपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पांकी विधायक डॉ शशि भूषण गुप्ता , मंडल अध्यक्ष अजित प्रसाद , मंच संचालन सुजित, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा रिना देवी, जिला पार्षद रुपवंती देवी, बहादुर साव , अनिल सिंह एवं लाल मणि राम विशेष रूप से उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *