निर्भीक होकर लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाएं आनंद : राकेश रंजन एसपी
चतरा : राजकीय ईटखोरी महोत्सव की तैयारियों ने अब रफ्तार पकड़ ली है । मां भद्रकाली मंदिर परिसर के रंग रोगन के कार्य से लेकर मंदिर से लेकर प्रवेश द्वार की सड़को को व्यवस्थित करने का काम रफ्तार से शुरू कर दिया गया है । 19 , 20 और 21 फरवरी को होने वाले राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियो में लगातार जुटी हुई है ! जिला प्रशासन को स्थानीय जनप्रतिनिधि , मन्दिर प्रबन्धन , बुद्धिजीवी और स्थानीय लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
वही इस तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उपायुक्त व एसपी लगातार जायजा ले रहे है । महोत्सव की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा के साथ कई अहम निर्देश भी दिए गए । महोत्सव का आगाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ होगी । प्रवेश द्वार से लेकर निकासी द्वार तक पुरुष व महिला पुलिस बल तैनात रहेगी । चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रखने के लिए CCTV की निगरानी रखी जाएगी । ईटखोरी महोत्सव को लेकर एसपी राकेश रंजन ने प्रयाप्त मात्रा में अर्ध सैनिक बल को तैनात रखेंगे । जिसमे जिला बल , सीआरपीएफ , आईआरबी , एसटीएफ के अलावे महिला बल , लाठी बल सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे । लोगो को महोत्सव स्थल तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी , इसके लिए पार्किंग स्थल भी बनाया गया है । महिलाओं को बैठने के लिए अलग कुर्सियां लगाई गई है । इस वर्ष बेखौफ होकर महोत्सव का लोग आनंद उठा सकेंगे । एसपी महोत्सव की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लगातार समीक्षा कर रहे है । उन्होंने लोगो से अपील की है कि महोत्सव के दौरान अपने बच्चों और समान का विशेष ध्यान रखें । इस बार पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम स्थल से लेकर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में जानेवाली सड़क तथा प्रखंड के चौक चौराहों में भी पुलिस का गस्ती दल तैनात रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महोत्सव में पहुँचने वाले लोगों को कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस हेल्प कैम्प भी लगाया जाएगा। जिसमें लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस बल के जवान उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि महोत्सव में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। महोत्सव में शराब पीकर आने वाले लोगों पर भी पुलिस पैनी नजर रखेगी।