चतरा । झारखंड सरकार के चौथी बार शपथ ग्रहण करने के बाद अपने क्षेत्र में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बुधवार को विख्यात कोल्हैया पशु मेला का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया ।इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मंत्री को माला पहना कर स्वागत किया, इस मौके पर मंत्री सत्यानन्द भोगता ने लोगो को संबोधित करते हुवे कहा कि कोल्हैया पशु मेला बहुत पुराना है । सुदूरवर्ती क्षेत्र में लगने वाला इस विशाल मेला को संयोग कर रखने की जरूरत है । साथ ही मंत्री ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । इस मौके पर उपस्थित लोगो ने मंत्री श्री भोगता को मेले में पानी की समस्या से अवगत कराया । पानी की समस्या को दूर करने के लिए चापानल लगाने के लिए तत्काल बोरिंग करवाने की बात कही । उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे प्रखंड में आवागम काफी बढ़िया हो गया है पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण किया गया है । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र राम, प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव, इंद्रदेव दांगी ने संबोधित किया है । मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार , जगदीश दांगी, अजय कुमार,सोनू खान, मोहमद शेर शाह, कबीर अंसारी, राकेश सिंह, बासुदेव यादव,राजेंद्र यादव, प्रेम कुमार, आशीष कुमार, जयनादन भारती, बबलू भारती, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Related Posts
एक युवती समेत चार लोग पुलिस वर्दी में जेल के भीतर पहुंचे , प्रेम प्रकाश से हुई घंटों बातचीत
रांची : जिस जेल की सजा से दुनिया डरती है, अगर उसी जेल में सजा की जगह मजा मिलने लगे…
अवैध रूप से वन क्षेत्र पर भू-माफियाओं का कब्जा, रेंजर करवाई के बजाय खाना पूर्ति कर लौटे ।।
जिम्मेदार अधिकारी वन सुरक्षा के बजाय उजाड़ने वालों को अप्रत्यक्ष रूप से दे रहे है संरक्षण ।। चतरा :- चतरा…
नरेन्द्र मोदी की सरकार में चतरा का होगा विकास ,मूलभूत समस्याओं का होगा समाधान : कालीचरण सिंह
हर गांव में मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग जात-पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दो पर वोट…