केस डायरी मैनेज करने के नाम पर मांगा था रिश्वत , पीड़ित ने एसीबी से की थी शिकायत
राष्ट्रीय शान
गोला(रामगढ़) । बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने गोला थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार करने के उपरांत एसीबी की टीम ने मनीष कुमार को हजारीबाग कार्यालय लेकर चली गई। पुनिअ मनीष कुमार 2018 बैच के अधिकारी है। कुछ दिन पहले ही उनका स्थानांतरण खूँटी जिले में हुआ है।
क्या है मामला, केस डायरी मैनज करने के नाम पर माँगी गई थी रकम
जानकारी के अनुसार पीड़ित सहदेव कुमार 41वर्ष,पिता – स्व. जलेश्वर महतो, ग्राम+पो.- कुम्हरदगा, जिला- रामगढ़ द्वारा एक आवेदन दिया था की उसकी चचेरी बहु पिंकी कुमारी, पति स्व. खेमनाथ महतो अदालत में जाकर दीपक कुमार, सा.- सुन्दरी भवन(निकट अंजली होटल), काँटाटोली, जिला- राँची के विरुद्ध आवेदन दिया था। उस आवेदन के अनुसार गोला थाना कांड सं.- 71/23, दिनांक 21.08.2023 , धारा- 306, 420, 406, 379, 34 भा.द.वि. दर्ज किया गया है। उस मामले के अनुसंधानकर्ता पु.अ.नि.गोला मनीष कुमार को बनाया गया । आवेदक सहदेव कुमार की चचेरी बहू चूँकि विधवा है इसलिए अदालत एवं अन्य कागजी कार्य आवेदक स्वयं करते हैं।आवेदक को अनुसंधानकर्ता मनीष कुमार ने दूरभाष पर बताया कि केस का पर्यवेक्षण हो गया है आप जब मेरे पास आईएगा तो मैं रिपोर्ट अदालत में भेज दूँगा। इसके बाद आवेदक जब अनुसंधानकर्ता से मिला तो 20 हजार रुपये की माँग की गई लेकिन आवेदक रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इस बावत आवेदक भ्र.नि.ब्यूरो को आवेदन दिया । आवेदन के आधार पर हजारीबाग थाना कांड संख्या-02/24 दिनांक 13.02.2024 पंजीकृत की गई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ट्रैप टीम के द्वारा बुधवार 14.02.2024 को पु.अ.निरीक्षक मनीष कुमार, पिता- लालमणि प्रसाद, ग्राम+पो.+थाना- चैनपुर, जिला- पलामू को वादी से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी क्षेत्र में पुरी तरह फैल गई जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।