नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस को 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली , 2 करोड़ के अफीम और 5 लाख के प्रतिबंधित हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।
राष्ट्रीय शान
चतरा । नशा तस्करों के खिलाफ चतरा के तेज तर्रार , ऊर्जावान एसपी विकास कुमार पाण्डेय ने मुहिम छेड़ दी है । चतरा में योगदान देने के बाद से नशा मुक्त चतरा बनाने के लिए तस्करों पर आफत बनकर टूट पड़े हैं । चतरा को मिनी अफगानिस्तान बनाने वाले तस्करों को सलाखों के पीछे लगातार भेजने का काम कर रहे है । महज एक महीने के कार्यकाल में करोड़ो रूपये का अफीम व ब्राउन शुगर बरामद करते हुए तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का काम शुरू कर दिया है । एसपी श्री पाण्डेय के निर्देश पर 24 घंटे के भीतर नशे के सौदागरों के विरुद्ध दुसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। चतरा-हजारीबाग जिले के सीमान्त पर स्थित बलबल चेकनाका के समीप चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 45 किलो गिला अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयटोला गांव निवासी राजेंद्र दांगी के घर छापेमारी कर 25 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन के साथ उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस के द्वारा बरामद किए गये अफिम का अनुमानित कीमत 2 करोड रुपए बताया जा रहा है। जबकि बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 5 लाख रूपये है। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाले एक मारुति सुजुकी के ऑटो कार और एक स्कूटी को भी बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार दोनों तस्करों का नाम ललन दांगी और राजेंद्र डांगी है दोनों गिद्धौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। मामले को लेकर एसपी विकास पाण्डेय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मिली सूचना के आधार पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व पुलिस की टीम ने कल 1 एक करोड़ 38 हजार रुपए के प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। एसपी ने बताया कि चतरा पुलिस कि नशे के सौदागरों के विरुद्ध यह सबसे बड़ी सफलता है । एसपी विकास पाण्डेय ने आम जनता से नशा मुक्त अभियान में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का अपील की है ।